सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. vistara hires pilots cabin crew from jet airways
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (22:12 IST)

जेट एयरवेज के कर्मचारियों को राहत, 500 लोगों को यहां मिलेगी नौकरी

जेट एयरवेज के कर्मचारियों को राहत, 500 लोगों को यहां मिलेगी नौकरी - vistara hires pilots cabin crew from jet airways
मुंबई। प्रीमियम विमानन कंपनी विस्तारा अपने सबसे बड़े नियुक्ति अभियान के तहत 100 पायलटों और 400 चालक दल सदस्यों की भर्ती करने जा रही है। विस्तारा ने करीब 3 साल पहले परिचालन शुरू किया था। उद्योग और एयरलाइन सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इनमें से ज्यादातर नियुक्तियां जेट एयरवेज से की जाएंगी। 
 
सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज के खड़े होने के बाद बाजार के पास दक्ष श्रमबल की नियुक्ति का अवसर खुल गया है। इनमें लाइसेंस श्रेणियों के पायलट, इंजीनियर और चालक दल के सदस्य शामिल हैं।
 
जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे एयरलाइन के 22,000 कर्मचारी‘सड़क’पर आ गए हैं। इनमें से करीब 1,300 पायलट और 2,000 चालक दल सदस्य हैं। 
 
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विस्तारा में दो दिन का नियुक्ति अभियान पूरा हुआ। टाटा और सिंगापुर एयरलाइल के संयुक्त उद्यम विस्तारा में मुंबई और गुरुग्राम में साथ-साथ नियुक्ति अभियान चलाया गया। इस बारे में विस्तारा के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। इससे पहले बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा था कि वे जेट से 500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी, जिनमें 100 पायलट हैं। 
 
प्रीमियम जमा नहीं होने पर पॉलिसी का लाभ नहीं : जेट एयरवेज के कर्मचारियों को कंपनी की ओर से एक और निराशा मिली है। पूरा परिचालन स्थगित कर खड़ी हो चुकी इस एयरलाइन ने कहा है कि उसके पास कर्मचारियों की सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण प्रीमियम जमा कराने के लिए भी पैसा नहीं है। पॉलिसी की मियाद मंगलवार को पूरी हो रही है।
 
जेट एयरलाइन 25 साल से भी ज्यादा पुरानी विमानन कंपनी है। कंपनी कुछ समय से वित्तीय संकट में फंसी है। उसके पास वेतन, विमानों का किराया तथा तेल कंपनियों, हवाई अड्डों का किराया तक भुगतान करने को पैसा नहीं था। कंपनी ने गत 17 अप्रैल को अपनी सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
 
एयरलाइन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल तनेजा ने कर्मचारियों को सूचित किया है कि कंपनी को बैंकों या अन्य स्रोतों से निकट भविष्य में कोई कर्ज या संसाधन मिलता नजर नहीं आ रहा है, इस कारण वे कर्मचारियों की समूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रमियम जमा करने की स्थिति में नहीं है।
 
ऐसे में 1 मई से इसके कर्मचारियों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना का संरक्षण नहीं रह जाएगा। तनेजा ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे नई स्थिति में अपनी पसंद की कोई और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले सकते हैं।