मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. विस्तारा को पहले एयरबस ए321नियो विमान की डिलीवरी मिली
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (15:19 IST)

विस्तारा को पहले एयरबस ए321नियो विमान की डिलीवरी मिली

Vistara | विस्तारा को पहले एयरबस ए321नियो विमान की डिलीवरी मिली
नई दिल्ली। विस्तारा को एयरबस के हैम्बर्ग कारखाने से पहले ए321नियो विमान की आपूर्ति मिल गई है। 3 श्रेणियों के केबिन विन्यास वाले इस विमान में 188 सीटें हैं। विस्तारा ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी।
ए321नियो छोटे आकार का विमान है। इसका इस्तेमाल छोटी और मध्यम दूरी की 7 घंटे तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हो सकता है। विस्तारा ने कहा कि इस विमान में 12 बिजनेस श्रेणी, 24 प्रीमियम इकॉनॉमी श्रेणी तथा 152 इकॉनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी। बिजनेस श्रेणी में सीटें 2-2 के विन्यास में और अन्य दोनों श्रेणियों में 3-3 के विन्यास में होंगी।
 
इससे पहले फरवरी में एयरलाइन ने लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए अपने बेड़े में पहला बड़े आकार का बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल किया था। (भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के राजभवन को घेर लेगी जनता, अशोक गहलोत की चेतावनी