शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vehicle company, new scooter, 125 cc scooter
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (20:53 IST)

टीवीएस मोटर ने पेश किया नया स्कूटर

टीवीएस मोटर ने पेश किया नया स्कूटर - Vehicle company, new scooter, 125 cc scooter
चेन्नई। वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने 125 सीसी क्षमता के स्कूटर खंड में उतरते हुए एक नया स्कूटर एनटीओआरक्यू सोमवार को पेश किया। नई दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 58,750 रुपए है। कंपनी को पहले साल में दो लाख से अधिक स्कूटर बिकने की उम्मीद है।


टीवीएस मोटर के अध्यक्ष के एन राधाकृष्णन ने कहा कि कंपनी ने 1824 साल के युवा वर्ग को लक्ष्य बनाकर यह स्कूटर पेश किया है। सप्ताहभर में यह स्कूटर देशभर में उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी को पहले साल में दो लाख से अधिक स्कूटर बिकने की उम्मीद है। स्कूटर खंड में कपंनी की 17 प्रतिशत बाजार भागीदारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़