जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्रेनेड फेंकने की कई घटनाओं में संलिप्त पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ का दावा किया है। यह मॉड्यूल जिले के पंपोर और ख्रू इलाकों में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में संलिप्त था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए जिले के अवंतीपुरा इलाके से पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यह मॉड्यूल जिले के पंपोर और ख्रू इलाकों में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में संलिप्त था।
छह पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोप-पत्र दायर : जम्मू कश्मीर ने पिछले साल दक्षिण कश्मीर के अचाबल में एक थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आज आरोप पत्र दायर किया और दावा किया कि इसमें पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक एसआईटी बनाई गई थी जिसने अनंतनाग की एक सत्र अदालत में चार आरोपियों के खिलाफ समग्र आरोप-पत्र दायर किया। पिछले साल 15 जून को अचाबल के थाना प्रभारी फिरोज अहमद डार और पांच अन्य इस हमले में शहीद हुए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि बशीर लश्करी की अगुवाई में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी इस हमले में शामिल थे। अधिकारी ने कहा, लश्करी पिछले साल एक जुलाई को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अन्य आरोपी अबू माज के साथ मारा गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी संदीप कुमार, अनंतनाग निवासी मोहम्मद अशरफ वानी उर्फ मोल्वी, डायलगाम के निवासी खुर्शीद अहमद गनी, श्रीनगर निवासी महराज उद्दीन बांगरु उर्फ आसिफ, बिजबहेरा के निवासी शाहिद अहमद मकरु और शोपिया के निवासी जीनतुल इस्लाम हैं।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता स्थापित हुई, जिनमें संदीप कुमार और मोहम्मद अशरफ वानी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन अन्य चार फरार हैं। फरार आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया है। (भाषा)