मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rises 44 paise to 79.30 against dollar
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अगस्त 2022 (10:42 IST)

रुपए की कीमत बढ़ी, डॉलर के मुकाबले 44 पैसे चढ़कर 79.30 पर पहुंचा

रुपए की कीमत बढ़ी, डॉलर के मुकाबले 44 पैसे चढ़कर 79.30 पर पहुंचा - Rupee rises 44 paise to 79.30 against dollar
मुंबई। विदेशी कोषों की लिवाली में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे बढ़कर 79.30 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति के दबाव में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.32 पर तेजी के साथ खुला और फिर 79.30 पर पहुंच गया। इस तरह रुपए ने पिछले बंद के मुकाबले 44 पैसे की वृद्धि दर्ज की। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 79.74 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार सोमवार को स्वतंत्रता दिवस और मंगलवार को पारसी नव वर्ष के अवसर पर बंद था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत फिसलकर 106.44 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत बढ़कर 92.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,376.84 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स फिर 60,000 के पार