मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. rupee, Indian rupee, business, money market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:40 IST)

रुपया 30 पैसे मजबूत

रुपया 30 पैसे मजबूत - rupee, Indian rupee, business, money market
मुंबई। शेयर बाजारों के डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 30 पैसे मजबूत होकर चार महीने के उच्चतम स्तर 66.52 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
 
यह इसकी 25 मई के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त है। तब यह 43 पैसे चढ़कर 67.33 रुपए प्रति डॉलर रहा था। यह 03 मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर भी है। पिछले कारोबारी दिवस में भारतीय मुद्रा 14 पैसे की मजबूती के साथ 66.82 रुपए प्रति डॉलर रही थी। 
 
शुरुआती कारोबार में रुपया गत दिवस के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 66.55 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही 66.57 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें तेजी रही। यह 66.47 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 30 पैसे की बढ़त बनाकर 66.52 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों की जमकर लिवाली से रुपए को समर्थन मिला है। इसके अलावा अमेरिका में सितंबर माह में ब्याज दर बढ़ोतरी की संभावना कम होने से डॉलर में आई गिरावट ने भी इसे मजबूती दी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोबाइल वॉलेट से बदला भुगतान का स्वरूप