शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटा, 78.80 रुपए पर खिसका
मुंबई। आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख की वजह से रुपए में गिरावट दर्ज हुई। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर 78.80 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.70 के भाव पर खुला लेकिन जल्द ही यह 78.80 के स्तर पर खिसक गया।
इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में ही 27 पैसे टूट चुका है। मंगलवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 53 पैसे उछलकर 1 माह के उच्च स्तर 78.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो पिछले 11 महीनों में रुपए में 1 दिन के कारोबार में सर्वाधिक तेजी थी।
हालांकि दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत गिरकर 106.16 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत गिरकर 100.12 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)