मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Relience Industries market cap
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (22:46 IST)

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ के पार - Relience Industries market cap
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी और उसके नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ बाजार मूल्यांकन शुक्रवार को 14 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया।
 
कंपनी का सूचीबद्ध आंशिक चुकता शेयर का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 54,262.45 करोड़ रुपए रहा। पूर्ण चुकता और आंशिक चुकता शेयर को मिलाकर रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,14,825.44 करोड़ रुपए पहुंच गया।
 
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर बीएसई में 4.15 प्रतिशत उछलकर 2,146.20 रुपए प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 4.95 प्रतिशत तक मजबूत हुआ और रिकार्ड 2,162.80 रुपए प्रति शेयर तक चला गया था। इससे बीएसई में कारोबार के बाद बाजार मूल्यांकन 13,60,562.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

अमेजन की रिलायंस के खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी पर नजर की रिपोर्ट के बीच कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को भी करीब 3 प्रतिशत उछला था। कंपनी का आंशिक चुकता शेयर 8.77 प्रतिशत उछलकर बीएसई में 1,284.50 रुपए पर बंद हुआ।
 
कंपनी का आंशिक चुकता शेयर शेयर बाजारों में इस साल 15 जून को रिलायंस पीपी के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से आईआईएल शीर्ष पर रही जबकि टीसीएस 8,09,408.14 करोड़ रुपए रुपए के एमकैप के साथ दूसरे और एचडीएफसी 6,14,252.37 करोड़ रुपए की बाजार हैसियत के साथ तीसरे स्थान पर रही।
 
पिछले गुरुवार से रिलायंस का शेयर 16.44 प्रतिशत उछला। इस साल अबतक कंपनी का शेयर 41.74 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।
ये भी पढ़ें
कश्मीरियों के साथ धोखा, पैसा ले रहे 4जी का, स्पीड मिल रही 2जी की