मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance, Reliance Jio, Akash Ambani, Digital music platform
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 मार्च 2018 (00:42 IST)

रिलायंस जियो-सावन के बीच 1 अरब डॉलर का डिजिटल संगीत मंच बनाने का समझौता

Reliance
नई दिल्ली-न्‍यूयॉर्क। रिलायंस जियो की जियो म्यूजिक सेवा और डिजिटल संगीत सेवा देने वाली कंपनी 'सावन' ने आज जियो के निदेशक आकाश अंबानी के नेतृत्व में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत दोनों मिलकर एक डिजिटल संगीत मंच बनाएंगे, जिसकी पहुंच वैश्विक होगी और इस पूरी इकाई का मूल्य करीब एक अरब डॉलर होगा।


एक संयुक्त बयान में अंबानी ने कहा कि 'सावन' के साथ इस साझेदारी की घोषणा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी अनुभवी प्रबंधकीय टीम इस साझेदारी को एक उच्च स्तर पर ले जाने में कामयाब होगी और वह उपयोक्ता आधार बढ़ाने में सफल होगी।

अंबानी ने कहा कि इस पूरी इकाई का मूल्य एक अरब डॉलर होगा। उन्‍होंने कहा कि इसमें रिलायंस 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।