शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio paid spectrum ahead of time
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (12:32 IST)

रिलायंस जियो ने समय से पहले किया स्पेक्ट्रम का भुगतान, 30,791 करोड़ रुपए चुकाए

रिलायंस जियो ने समय से पहले किया स्पेक्ट्रम का भुगतान, 30,791 करोड़ रुपए चुकाए - Reliance Jio paid spectrum ahead of time
नई दिल्ली/ मुंबई। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने दूरसंचार विभाग को 30,791 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। जियो ने नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण देनदारियों को समय से पहले ही चुका दिया है। वर्ष 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था, साथ ही 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इन नीलामियों और सौदों में 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।
 
दूरसंचार कंपनियों के लिए दिसंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था, परंतु जियो ने वर्ष 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दी थी। वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में समयपूर्व भुगता दिया है।
 
ये देनदारियां वित्त वर्ष 2022-23 से 2034-2035 तक वार्षिक किस्तों में देय थीं और ब्याज दर 9.30% से 10% प्रति वर्ष के बीच थी। कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1200 करोड़ रुपए की बचत होगी।
ये भी पढ़ें
हम नहीं मानते अपर्णा यादव को मुलायम की बहू, सपा नेता का विवादित बयान