• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Record 41,000 patents issued so far this year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (23:30 IST)

इस साल अब तक रिकॉर्ड 41,000 पेटेंट जारी किए, पिछले वर्ष से 7 हजार अधिक

इस साल अब तक रिकॉर्ड 41,000 पेटेंट जारी किए, पिछले वर्ष से 7 हजार अधिक - Record 41,000 patents issued so far this year
नई दिल्ली। बौद्धिक संपदा क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को शिक्षा जगत से उद्योग के लिए वाणिज्यिक इस्तेमाल लायक बौद्धिक संपदा के विकास का आह्वान करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में सर्वाधिक 41,010 पेटेंट (patents) जारी किए गए हैं।
 
भारत सरकार के बौद्धिक संपदा (आईपी) कार्यालय के पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अब तक के सर्वाधिक पेटेंट आवंटित किए हैं। पिछले वित्त वर्ष में लगभग 34,000 पेटेंट दिए गए थे।
 
पंडित ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल 9 नवंबर तक 41,010 पेटेंट दिए गए थे जबकि वित्त वर्ष के अभी 5 महीने बचे हैं। हमारी सोच यह है कि आईपी आवेदनों का निपटान कर दिया जाए और उन्हें लागू किया जाए।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग को आईपी (पेटेंट) के संदर्भ में साझेदारी करनी चाहिए। शिक्षा जगत को ऐसे आईपी के विकास पर काम करना चाहिए, जो उद्योग के लिए वाणिज्यिक इस्तेमाल के हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि यहां के युवाओं के बढ़ते नवोन्वेषी उत्साह को दर्शाती है और यह आने वाले समय के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
 
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में भारतीयों की तरफ से दाखिल पेटेंट आवेदनों में 31.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस तरह भारत लगातार 11वें साल शीर्ष 10 पेटेंट आवेदकों में आगे रहा।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta