गिर सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, देश के चार बड़े शहरों में इतने रहे भाव
नई दिल्ली। क्रूड ऑइल की कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही नरमी के बीच बुधवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत दिखाई दी। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का रेट मंगलवार के पुराने स्तर पर ही बना रहा। इससे पहले सोमवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया था और रविवार को कीमतों में 16 पैसे की गिरावट आई थी। बुधवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपए और डीजल 64.39 रुपए प्रति लीटर के पुराने स्तर पर ही बना रहा। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के रेट में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना है।
बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपए और डीजल की कीमत 64.39 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 76.12 रुपए और डीजल 67.51 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 72.68 रुपए और डीजल 66.31 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 73.17 रुपए और डीजल 68.11 रुपए भाव रहे।
जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के रेट में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी आई है।