गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. petrol and diesel price increases today
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (10:23 IST)

एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा

एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा - petrol and diesel price increases today
नई दिल्ली। पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन भी जारी रहा। डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपए प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले 3 सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपए से बढ़कर 80.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपए से बढ़कर 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
 
पेट्रोल-डीजल के दामों में राज्यों में अंतर होता है, क्योंकि हर राज्य में ईंधन पर लगने वाले बिक्री कर अथवा मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर अलग-अलग है। मुंबई में पेट्रोल का दाम 5 पैसे बढ़कर 87.19 रुपए लीटर और डीजल का दाम 78.71 रुपए से बढ़कर 78.83 रुपए प्रति लीटर हो गया।
 
गत 7 जून के बाद से जहां डीजल के दाम लगातार 22वें दिन बढ़ाए गए हैं, वहीं पेट्रोल के दाम 21 दिन बाद बढ़े हैं। बीच में रविवार को 1 दिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपए और डीजल के दाम में 11.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बागली को मिल सकती है जिले की सौगात