एनटीपीसी करेगी 30 हजार करोड़ का निवेश
नई दिल्ली। ताप विद्युत क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष में 2 उवर्रक कंपनियों के पुनरुद्धार के साथ ही अन्य परियोजनाओं पर कुल 30 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि कंपनी की वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय उवर्रक निगम (एफसीआईएल) के सिंदरी (झारखंड) और गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) स्थित संयंत्रों में पुनरुद्धार के साथ ही अन्य परियोजनाओं पर कुल 30 हजार करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा। इनमें से 6 हजार करोड़ रुपए सिंदरी और 6,000 करोड़ रुपए गोरखपुर संयंत्र पर व्यय करने की योजना है।
कंपनी ने इन दोनों संयंत्रों के पुनरुद्धार के लिए कोयला खनन क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उवर्रक एंड रसायन लिमिटेड बनाने के लिए करार कर चुकी है।
उन्होंने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष का ब्योरा देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 में एकल आधार पर कंपनी का पूंजीगत व्यय रिकॉर्ड 25,737.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2014-15 के 23,239.25 करोड़ रुपए के मुकाबले 10.75 प्रतिशत अधिक है, वहीं आलोच्य अवधि में एनटीपीसी समूह के निवेश में 12.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 28,289.56 करोड़ रुपए से बढ़कर 31,868.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। (वार्ता)