शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Niti Aayog VC Rajiv Kumar on Indian economy
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (11:52 IST)

अर्थव्यवस्‍था को लेकर नीति आयोग के VC राजीव कुमार की कड़ी टिप्पणी, सरकार को दी बड़ी सलाह

अर्थव्यवस्‍था को लेकर नीति आयोग के VC राजीव कुमार की कड़ी टिप्पणी, सरकार को दी बड़ी सलाह - Niti Aayog VC Rajiv Kumar on Indian economy
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सरकार से निजी कंपनियों को भरोसे में लेने की सलाह दी है। राजीव कुमार ने कहा कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली जोखिम में है।

उन्होंने कहा कि आज कोई किसी पर भी भरोसा नहीं कर रहा है। पूरा वित्त जगत चरमरा गया है। प्राइवेट सेक्टर में कोई भी कर्ज देने को राजी नहीं है। उन्होंने सरकार को लीक से हटकर कुछ कदम उठाने की सलाह दी।

समाचार एजेंसी द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में राजीव कुमार ने कहा कि नोटबंदी, GST और दीवालिया कानून के बाद स्थिति काफी बदल गई है। उन्होंने कहा कि पहले करीब 35 फीसद नकदी उपलब्ध होती थी जो अब काफी कम हो गई है। इस कारण अब हालात काफी जटिल बन रहे हैं।

इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम ने प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों को माइंडसेट बदलने की नसीहत दी है। उन्होंने प्राइवेट कंपनियों को कहा कि एक बालिग व्यक्ति लगातार अपने पिता से मदद नहीं मांग सकता। आपको इस सोच को बदलना होगा। आप यह सोच नहीं रख सकते कि मुनाफा तो खुद लपक लूं और घाटा हो तो सब पर उसका बोझ डाल दूं।
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को बड़ा झटका, FATF ने ब्लैक लिस्ट में डाला