• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. LIC, VK Sharma, Managing Director
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (23:02 IST)

एलआईसी के चेयरमैन बने वीके शर्मा

LIC
नई दिल्ली। सरकार ने वीके शर्मा को बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चेयरमैन नियुक्त किया। यह नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। 
एलआईसी में प्रबंध निदेशक शर्मा 16 सितंबर से पहले ही कार्यकारी चेयरमैन के रूप में काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एसके राय ने अपनी सेवानिवृत्ति से लगभग दो साल पहले ही, इस साल जून में इस्तीफा दे दिया था। 
 
सरकारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वीके शर्मा को एलआईसी का चेयरमैन नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस नियुक्ति का प्रस्ताव वित्तीय सेवा विभाग ने किया था। शर्मा 1981 में एलआईसी से जुड़े थे। (भाषा)