शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hyundai Motor India, 4-Wheel Drive, Tucson
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (22:33 IST)

हुंदै ने उतारा 4-व्हील ड्राइव के साथ टकसन

Hyundai Motor India
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने आज अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) टकसन को 4-व्हील ड्राइव के साथ पेश किया। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 25.19 लाख रुपए है।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने एक बयान में कहा, ‘4-व्हील ड्राइव टकसन पेश करने के साथ ही हम स्थानीयकरण पर केंद्रित हुए हैं। इसके कारण हम अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी कीमत देने में सक्षम हुए हैं। कंपनी ने 4-व्हील ड्राइव प्रणाली सिर्फ डीजल संस्करण के टॉप मॉडल में दिया है।'
 
कंपनी ने कहा कि नए संस्करण की बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह सुविधा देश भर में उसके सभी डीलरों के पास उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर भी दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव आ रहे हैं मोदी