सरकार ने मार्च की जीएसटी बिक्री रिटर्न भरने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ाई
नई दिल्ली। सरकार ने कारोबारियों के लिए मार्च माह की संक्षिप्त बिक्री रिटर्न जीएसटीआर-3बी भरने की समय-सीमा तीन दिन बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दी है।
जीएसटी पोर्टल ‘जीएसटी डाट गाव डाट इन’ के अनुसार मार्च 2019 की कर अवधि के लिए जीएसटी-3बी भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 अप्रैल 2019 कर दी गई है। अब तक मार्च के लिए संक्षिप्त बिक्री रिटर्न भरने की समय-सीमा 20 अप्रैल थी।
एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के भागीदार रजत मोहन ने कहा कि जीएसटीएन में तकनीकी खामियों के चलते कर रिटर्न भरने की समय-सीमा बार-बार बढ़ाई जाती है।
उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि कर रिटर्न भरने वालों को अंतिम तिथि में रिटर्न भरने की अपनी आदत को बदलना चाहिए। इससे सर्वर पर एकसाथ बोझ पड़ता है और उसमें समस्या आती है। (भाषा)