EPFO सदस्यों को सरकार का तोहफा, इस साल मिलेगा ज्यादा ब्याज
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए खुशखबरी है। दिवाली से पहले सरकार उन्हें बढ़ी ब्याज दर का तोहफा देने जा रही है। करीब 6 करोड़ सदस्यों को इसका लाभ होगा।
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सदस्यों के खाते में ब्याज जमा किया जाएगा।
गंगवार ने कहा कि वित्त मंत्री 8.65 फीसदी ब्याज दर के लिए सहमत थीं। हालांकि इससे पहले खबर थी कि वित्त मंत्रालय ईपीएफ अंशधारकों को ब्याज कम करने के बारे में विचार कर रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज दिया गया था।