शेयर बाजार में बहार, रुपए में 4 महीने की सबसे बड़ी तेजी
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में रही जबरदस्त तेजी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 49 पैसे की मजबूती के साथ 71.21 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले वर्ष 18 सितंबर के बाद रुपए में सबसे बड़ी एकदिनी तेजी है।
भारतीय मुद्रा लगातार तीसरे दिन मजबूत हुई है। बुधवार को यह 12 पैसे की मजबूती के साथ 71.70 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। 3 दिन में यह 54 पैसे मजबूत हो चुकी है।
रुपए में आज शुरू से ही तेजी रही। यह 26 पैस की बढ़त में 71.44 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। एक समय यह 71.18 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 49 पैसे ऊपर 71.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 635 अंक उछलकर 41452 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक बढ़कर 12216 अंक पर पहुंच गया।