• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver, Delhi bullion market
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मई 2018 (16:01 IST)

जेवराती मांग से सोना चमका, ग्राहकी सुस्ती से लुढ़की चांदी

जेवराती मांग से सोना चमका, ग्राहकी सुस्ती से लुढ़की चांदी - Gold, Silver, Delhi bullion market
नई दिल्‍ली। वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 32,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी 200 रुपए फिसलकर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 1.20 डॉलर फिसलकर 1,298.95 डॉलर प्रति औंस पर और अगस्त का अमेरिका सोना वायदा भी 1.2 डॉलर गिरकर 1,302.9 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी भी 0.01 डॉलर लुढ़ककर 16.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा

विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और सोने के ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक वैश्विक स्तर पर फीकी पड़ी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में बॉन्ड ओवर से परेशान किसानों ने दी चेतावनी, करेंगे उग्र आंदोलन (वीडियो)