सुस्त मांग के बीच सोना स्थिर, चांदी 50 रुपए चमकी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मामूली तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सुस्त मांग से सोमवार को सोना 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी में 50 रुपए की मामूली तेजी रही और यह 42,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सोना हाजिर 2.60 डॉलर चढ़कर 1,252.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा, वहीं दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.8 डॉलर फिसलकर 1,252.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना जैसे-जैसे मजबूत होती जा रही है, सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा है। भविष्य में कीमतों में गिरावट की आशंका में ही सोना वायदा लुढ़का है, हालांकि हाजिर की सोमवार की तेजी डॉलर में आई गिरावट का असर है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 17.37 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। (वार्ता)