शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold futures rise on strong spot demand
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जनवरी 2022 (17:45 IST)

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी, 48441 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी, 48441 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ - Gold futures rise on strong spot demand
नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 192 रुपए की तेजी के साथ 48,441 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 192 रुपए यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,441 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 3,351 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,839.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।
ये भी पढ़ें
Budget 2022: निर्यातकों के संगठन को बजट में निर्यात को बढ़ावा देने वाले उपायों की आस