शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold becomes expensive, silver falls 50 rs
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2017 (14:42 IST)

महंगा हुआ सोना, चांदी में 50 रुपए उतरे

महंगा हुआ सोना, चांदी में 50 रुपए उतरे - Gold becomes expensive, silver falls 50 rs
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में लौटी तेजी के साथ स्थानीय ग्राहकी आने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए रुपए चढ़कर 29 हजार 160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 50 रुपए फिसलकर 38 हजार 900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत दिवस की भारी गिरावट के बाद सोने में दुबारा मजबूती लौट आई। सोमवार को 1,236.46 डॉलर प्रति औंस के छह सप्ताह के निचले स्तर को छूने वाला सोना आज 9.30 डॉलर की छलांग लगाकर 1,251.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.2 डॉलर की बढ़त के साथ 1,252.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु मजबूत हुई है। डॉलर के कमजोर पड़ने से दूसरी मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे इसकी मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर चढ़कर 16.67 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुलासा! कितना भरोसा है मोदी के दोस्त ट्रंप पर भारतीयों को