बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold became more expensive, crossed Rs 76000
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (20:40 IST)

सोना और महंगा हुआ, 76000 के पार पहुंची पीली धातु

सोना और महंगा हुआ, 76000 के पार पहुंची पीली धातु - Gold became more expensive, crossed Rs 76000
Gold crosses 76 thousand: ताजा घरेलू मांग के साथ-साथ रुपए में अवमूल्यन के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 700 रुपए की बढ़त के साथ 76,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
 
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में सोने में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपए बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
 
चांदी में गिरावट : हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,400 रुपए प्रति किलोग्राम से 400 रुपए घटकर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। एसोसिएशन ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा रुपए में कमजोरी से भी सोने की कीमतों में तेजी आई।
 
बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.64 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को जिंस बाजार बंद रहे थे। विदेशी बाजार, कॉमेक्स में सोना 6.90 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,466.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 30.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala