गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. fall in gold prices
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मई 2022 (22:12 IST)

सोने के भावों में आई गिरावट, अपनी उच्च दर से 6 हजार रुपए सस्‍ता

सोने के भावों में आई गिरावट, अपनी उच्च दर से 6 हजार रुपए सस्‍ता - fall in gold prices
आज मंगलवार सुबह बाजार खुलते समय मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 14 रुपए गिरकर 56,901 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस हिसाब से सोने का भाव भी अपनी उच्च दर से करीब 6 हजार रुपए सस्‍ता चल रहा है। गौरतलब है कि मार्च की शुरुआत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 57 हजार रुपए के करीब पहुंच गई थी।
 
इसके अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट का माहौल बना हुआ है। एमसीएक्‍स पर आज सुबह चांदी का वायदा भाव 320 रुपए गिरकर 61,562 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इससे पहले चांदी का भाव 61,597 रुपए पर खुला और मांग घटने पर जल्‍द ही पिछले भाव से 0.52 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगा।
 
अब अगर हाई रेट की बात करें तो चांदी का भी मौजूदा रेट उसके हाई से करीब 12 हजार रुपए कम चल रहा है। मार्च की शुरुआत में चांदी का वायदा भाव 73 हजार के ऊपर चल रहा था यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में अभी गिरावट चल रही है।
 
ग्‍लोबल मार्केट में शेयर बाजार की तरह सोने-चांदी की कीमत में भी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में थोड़ी बढ़त दिखी है, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट आई है। सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,852.63 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का हाजिर रेट आज सुबह 0.32 फीसदी गिरकर 21.86 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
धर्मसभा में महाभारत : हनुमानजी के जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ कर रहे संत आपस में भिड़े, हाथापाई की नौबत