गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mahabharata in Nashik Synod
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मई 2022 (22:50 IST)

धर्मसभा में महाभारत : हनुमानजी के जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ कर रहे संत आपस में भिड़े, हाथापाई की नौबत

धर्मसभा में महाभारत : हनुमानजी के जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ कर रहे संत आपस में भिड़े, हाथापाई की नौबत - Mahabharata in Nashik Synod
नासिक (महाराष्ट्र)। भगवान हनुमान के जन्म स्थल पर विवाद को विराम देने के लिए नासिक में मंगलवार को बुलाई गई एक धर्मसभा में बैठने की व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर साधुओं के 2 समूहों के बीच कहा-सुनी हो गई जिस पर पुलिस को शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
 
आध्यात्मिक नेता किष्किंधा मठाधिपति स्वामी गोविन्दानंद सरस्वती ने हाल में दावा किया था कि किष्किंधा (कर्नाटक के हम्पी में स्थित माना जाता है) हनुमान का जन्म स्थल था, न कि नासिक में अंजनेरी। उनके इस दावे के बाद धर्मसभा बुलाई गई थी।
 
उन्होंने इस दावे से सहमत नहीं होने वालों को सबूत पेश करने को कहा था जिसके बाद यहां के साधुओं-महंतों ने एक धर्मसभा का आयोजन करने का फैसला किया था। हालांकि एक शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए त्र्यम्बकेश्वर से अंजनेरी पहुंचने की गोविन्दानंद सरस्वती की योजना का अंजनेरी के निवासियों और साधुओं ने विरोध किया जिनका मानना है कि इससे माहौल खराब हो सकता है। दोनों स्थानों के बीच की दूरी करीब 15 किमी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने नासिक-त्र्यम्बकेश्वर मार्ग को सोमवार को अवरुद्ध कर दिया ताकि गोविन्दानंद के आने पर वे अपना विरोध दर्ज करा सकें। उन्होंने बताया कि मंगलवार को धर्मसभा बैठने की व्यवस्था को लेकर तीखी नोंकझोंक के साथ शुरू हुई और उसके बाद अन्य मुद्दों पर साधुओं ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किए।
 
जब एक आध्यात्मिक नेता ने खुद का परिचय दिया, तब भगवान कालाराम मंदिर के महंत सुधीरदास ने कथित तौर पर उन्हें 'कांग्रेसी' कहा जिस पर दोनों समूहों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इसके परिणामस्वरूप महंत सुधीरदास ने धमकी देते हुए माइक का एक स्टैंड उठा लिया।
 
कुछ प्रतिभागियों ने बताया कि इस बीच गोविन्दानंद के समर्थकों ने दावा किया कि उन्हें सभा में अपने विचार रखने की अनुमति नहीं दी गई जिस कारण कहासुनी और तेज हो गई। स्थिति नियंत्रण से बाहर जाते देख पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
 
सभा में शरीक हुए लोगों में कैलाश स्वामी मठ के स्वामी संविदानंद सरस्वती, सच्चे गुरुजी, पुरोहित संघ प्रमुख सतीश शुक्ला शामिल थे। कई साधुओं ने इस बात की पुष्टि की है कि धर्मसभा टाल दी गई और बाद में एक नई तिथि की घोषणा की जाएगी।(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
ये भी पढ़ें
मैगी बनी शादी टूटने का कारण, इतनी सी बात पर पति ने ले लिया तलाक