• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. fall in gold and silver prices
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (17:53 IST)

बहुमूल्य धातुओं में कमजोरी के रुख से सोना 110 रुपए टूटा, चांदी भी 550 रुपए फिसली

बहुमूल्य धातुओं में कमजोरी के रुख से सोना 110 रुपए टूटा, चांदी भी 550 रुपए फिसली - fall in gold and silver prices
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 110 रुपए की गिरावट के साथ 55,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 110 रुपए के नुकसान के साथ 55,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,660 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 550 रुपए लुढ़ककर 63,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 110 रुपए के नुकसान के साथ 55,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.47 डॉलर प्रति औंस रह गई। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि एशियाई कारोबार में डॉलर में आई शुरुआती गिरावट का रुख बाद में पलट गया और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से कॉमेक्स में सोने में आई तेजी पलट गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने दिया इस्तीफा, CM केजरीवाल ने किया मंजूर