शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Business News, Amazon, investment, American e commerce company, USIBC
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 9 जून 2016 (00:25 IST)

'अमेजन' भारत में करेगी 3 अरब डॉलर का निवेश

'अमेजन' भारत में करेगी 3 अरब डॉलर का निवेश - Business News, Amazon, investment, American e commerce company, USIBC
वॉशिंगटन। अमेरिकी ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन भारत में 3 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी ताकि उस तेजी से वृद्धि दर्ज कर रही अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ रही ऑनलाइन शॉपिंग का फायदा उठाया जा सके। यह बात बुधवार को कंपनी संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस ने कही।
बेजोस ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सालाना समारोह में कहा कि अमेजन भारत में 3 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। यह 2014 में की गई 2 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा के अतिरिक्त है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया।
 
उन्होंने कहा कि हमने भारत में 45,000 रोजगार का सृजन किया है और हमें अभी भी भारतीय अर्थव्यवस्था में विशाल संभावनाएं दिखती हैं। अमेजन ने 2013 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया और उसे स्नैपडील तथा फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
 
उन्होंने यूएसआईबीसी के वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि हमारी अमेजन डॉट इन की टीम ज्यादातर तय लक्ष्यों को पार कर चुकी है। 21 फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स की अनुषंगी, स्टार इंडिया ने भी कहा कि वह अगले 3 साल में 5 अरब डॉलर से अधिक का अतिरिक्त निवेश करेगी।
 
स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी उदय शंकर ने कहा कि हमें भारतीय बाजार में विशाल संभावनाएं दिखती हैं और भारत में हम सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से हैं और मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़े निवेशक। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कहा कि 2 साल से भी कम समय में यूएसआईबीसी की करीब 20 प्रतिशत सदस्य कंपनियों ने भारत में 28 अरब डॉलर का निवेश किया है।
 
उन्होंने कहा कि अगले 2-3 साल में हमें इस दायरे की विस्तार की उम्मीद दिखती है और यूएसआईबीसी के सदस्यों ने 45 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का संकेत दिया है, जो रूढ़िवादी आकलन है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 'डिजिटल इंडिया' और अन्य प्रमुख आर्थिक सुधार के कार्यान्वयन के रिकॉर्ड को देखते हुए हमें भरोसा है कि यह आंकड़ा नाटकीय तौर पर बढ़ सकता है, शायद दोगुना हो जाए।
 
चेंबर्स ने कहा कि आज हम भारत की वृद्धि की संभावना का नया चरण देख रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरित है। यूएसआईबीसी का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार बेजोस समेत सन फार्मा के संस्थापक और प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी को भी दिया गया। (भाषा)