शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सेंसेक्स 354 अंक चढ़ा, निफ्टी 88 अंक मजबूत
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (17:44 IST)

सेंसेक्स 354 अंक चढ़ा, निफ्टी 88 अंक मजबूत

Bombay Stock Exchange | सेंसेक्स 354 अंक चढ़ा, निफ्टी 88 अंक मजबूत
मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 354 अंक चढ़ गया। बैंक शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 39,579.58 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 353.84 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.35 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,647.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत चढ़ गया। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंफोसिस, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट आई। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष पीसीजी शोध संजीव जरबड़े ने कहा कि तेजी से आर्थिक पुनरोद्धार तथा वित्तीय और मौद्रिक मोर्चे पर अतिरिक्त समर्थन की उम्मीद से बाजार में बढ़त कायम रही।

उन्होंने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह तथा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,164.32 करोड़ रुपए की लिवाली की। रुपए में जोरदार बढ़त से निवेशकों की धारणा बेहतर हुई। रुपया 43 पैसे की बढ़त के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति पर अधिक उदार रुख अपनाएगा।
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 45.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नजरिया :NEET-JEE परीक्षा के विरोध का नहीं,होनहार छात्रों के मनोबल बढ़ाने का समय