Gold-Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं भाव...
Delhi bullion market : कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपए टूटकर 78300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं चांदी भी 2000 रुपए गिरकर 90000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में चांदी 92000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपए टूटकर 78300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार के पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पावेल ने अब वर्ष 2025 के अंत तक ब्याज दर में केवल दो चौथाई प्रतिशत की कटौती का संकेत दिया है। पहले बाजार ने ब्याज दरों में चार कटौतियों का अनुमान लगाया था।
बृहस्पतिवार को चांदी भी 2,000 रुपए गिरकर 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में चांदी 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 800 रुपए घटकर 77,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स सोना वायदा 19.10 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) सौमिल गांधी ने कहा, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद सोने में भारी गिरावट आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने अगले साल के लिए पहले के अनुमान की तुलना में ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति का संकेत दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 2.47 प्रतिशत गिरकर 29.98 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour