• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Arun Jaitley
Written By
Last Modified: टोकियो , सोमवार, 30 मई 2016 (15:21 IST)

डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अस्थायी चरण : जेटली

डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अस्थायी चरण : जेटली - Arun Jaitley
टोकियो। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में नए बड़े डीजल वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध को कम कर आंकते हुए कहा कि यह अस्थायी चरण है और भारत इतना बड़ा बाजार है कि इसका वाहन कंपनियों पर कोई विपरीत असर नहीं होगा।

 
जेटली रविवार को यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 6 दिन की यात्रा पर आए हैं और वे मंगलवार को सुजुकी मोटर के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी से मिलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय वाहन क्षेत्र बेहद सुकूनदेह स्थिति में है। यह अस्थायी चरण है, जो आता रहा है और मुझे नहीं लगता है कि जितना बड़ा बाजार सुजुकी का है, उस पर कोई असर हो सकता है। 
 
उनसे दिल्ली और केरल में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 2,000 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध के बाद भारत में नीतिगत अनिश्चितता के बीच सुजुकी के साथ बैठक के बारे में प्रश्न पूछा गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीबीआई को पूर्व रॉ प्रमुख की संपत्ति की जांच का आदेश