शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 6 years after demonetisation: A look at what happened and changed
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (17:40 IST)

Demonetisation : नोटबंदी के 6 साल, बैंकों के बाहर लगी थीं लंबी कतारें, विपक्ष ने बताया आर्थिक नरसंहार

Demonetisation : नोटबंदी के 6 साल, बैंकों के बाहर लगी थीं लंबी कतारें, विपक्ष ने बताया आर्थिक नरसंहार - 6 years after demonetisation: A look at what happened and changed
नई दिल्ली। Demonetisation : मोदी सरकार ने कालेधन पर वार करने के लिए 6 साल पहले नोटबंदी का ऐलान किया था। 1000 और 500 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। विपक्षी दलों ने मोदी सरकारकी  2016 में की गई नोटबंदी को 'आर्थिक नरसंहार और आपराधिक कृत्य' करार दिया है।

नहीं बदला नकदी के प्रति मोह : सरकार का मकसद डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ाना था और नकदी प्रयोग को कम करना था। हालांकि लोगों की नकदी की प्रवृत्ति पर कोई खास असर नहीं हुआ। देश में जनता के बीच मौजूद नकदी 21 अक्टूबर 2022 तक 30.88 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर थी, जो यह बताती है कि नोटबंदी के 6 साल बाद भी देश में नकदी का भरपूर उपयोग जारी है।
 
सरकार ने 2016 में आज ही के दिन उच्च मूल्य के करेंसी नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 1,000 रुपए और 500 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस फैसले का मुख्य मकसद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और काले धन पर अंकुश लगाना तथा आतंकवाद के वित्तपोषण को खत्म करना था।
 
सरकार की नौटंकी : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह कदम एक 'नौटंकी' था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा: "6 साल पहले, आज ही के दिन। एक नौटंकी जो आर्थिक नरसंहार साबित हुई। इस बारे में मैंने 2017 में मेरी किताब इनसाइड पार्लियामेंट में लिखा था। ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने फैसले को वापस लेने को कहा था।
 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह "सभी अच्छी समझ, सबूत और सलाह के विरुद्ध, नोटबंदी के आपराधिक कृत्य पर अपना ढोल पीट रही है।"
 
येचुरी ने ट्वीट किया कि मोदी और उनकी सरकार के दर्प के छह साल, भारतीय अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। नोटबंदी के परिणामस्वरूप अराजकता के अलावा रिकॉर्ड उच्च मात्रा में नकदी का चलन... सबसे खराब जुमला- 'यह दुख सिर्फ 50 दिनों के लिए है।
 
जारी करें श्वेत पत्र : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता बिनय विश्वम ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि छह साल पहले बड़ी धूमधाम से नोटबंदी का कदम उठाया गया था तथा काला धन और आतंकवाद को समाप्त करने का वादा किया गया था।

उन्होंने कहा कि अब यह जायजा लेने का वक्त समय है कि इससे देश को किस प्रकार मदद मिली। भाकपा नेता ने एक ट्वीट में कहा कि अब उन वादों का जायजा लेने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वह नोटबंदी पर श्वेत पत्र जारी करें। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मॉस्को में जयशंकर बोले, भारत-रूस संबंध असाधारण रूप से दृढ़ व समय की कसौटी पर खरे उतरे