शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. equity mutual funds
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अगस्त 2021 (16:29 IST)

जुलाई में equity mutual fund में आया 22,583 करोड़ का निवेश

जुलाई में equity mutual fund में आया 22,583 करोड़ का निवेश | equity mutual funds
नई दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं को जुलाई में शुद्ध रूप से 22,583 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश प्रवाह सकारात्मक रहा है। इस दौरान फ्लेक्सी-कैप श्रेणी को सबसे अधिक निवेश प्राप्त हुआ। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश का आंकड़ा 5,988 करोड़ रुपए रहा था।

 
इससे पहले मई में इक्विटी योजनाओं में शुद्ध रूप से 10,083 करोड़ रुपए, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपए और मार्च में 9,115 करोड़ रुपए का निवेश आया था। वहीं मार्च से पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 के दौरान इक्विटी योजनाओं से लगातार निकासी देखने को मिली थी।

 
इक्विटी योजनाओं में निवेश का प्रवाह अच्छा रहने से जुलाई अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 35.32 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं, जो जून के अंत तक 33.67 लाख करोड़ रुपए थीं। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सतत् खुली योजनाओं में 22,583.52 करोड़ रुपए का निवेश आया। इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं (ईएलएसएस) और वैल्यू फंड को छोड़कर सभी इक्विटी योजनाओं में जुलाई में निवेश आया। हालांकि, माह के दौरान ईएलएसएस से 512 करोड़ रुपए तथा वैल्यू फंड से 462 करोड़ रुपए की निकासी हुई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे स्कूल, सरकार ने दिए इस बात के संकेत