रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 1285 crore rs loss to Idea
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (15:18 IST)

आइडिया को 1285 करोड़ रुपए का घाटा

आइडिया को 1285 करोड़ रुपए का घाटा - 1285 crore rs loss to Idea
मुंबई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेलुलर को चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,284.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 383.9 करोड़ रुपए रहा था। 
 
उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए रिलायंस जियो के नित नए प्लान से अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर पड़ रहा है। जियो के लुभावने ऑफरों और टैरिफ के कारण अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को बाजार में टिके रहने के लिए अधिक डाटा देने के साथ अपनी कॉलिंग दर घटानी पड़ रही है, जिससे उनका राजस्व और मुनाफा दोनों प्रभावित हो रहा है।
 
आइडिया द्वारा बुधवार को जारी तिमाही परिणाम के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 8,706.3 करोड़ रुपए से घटकर 6,551.6 करोड़ रुपए रह गई है। कंपनी का कुल खर्च भी 9,429.4 करोड़ रुपए से घटकर 8,616.7 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
इस दौरान कंपनी की कुल परिसंपत्ति 92,108 करोड़ रुपए से बढ़कर 92,952.1 करोड़ रुपए की हो गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना चमका, चांदी स्थिर