10,000 आल्टो कारें वापस लेगी सुजूकी
जापानी कार निर्माता सुजूकी मोटर कोर्प यूरोप में अपनी आल्टो कार के आटोमेटिक ट्रांसमिशन संस्करण को वापस ले रही है। इस कार को भारत में ए-स्टार नाम से बेचा जाता है।कंपनी के इस फैसले का भारत के बाजार पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि मारुति सुजूकी इंडिया आटोमेटिक ट्रांसमिशन संस्करण को यहाँ नहीं बेचती है।यूरोप से मिली रपटों के अनुसार सुजूकी लगभग 10,000 कारों को वापस बुला रही है ताकि खराब ट्रांसमिशन प्रणाली को बदला जा सके। सुजूकी ने यूरोप में पिछले साल एक लाख से अधिक आल्टो (ए स्टार) बेचीं जिनमें से दस प्रतिशत आटोमेटिक ट्रांसमिशन संस्करण वाली हैं।उल्लेखनीय है कि इससे पहले मारुति सुजूकी ने ईंधन पंप गैसकेट बदलने के लिए दुनिया भर में लगभग एक लाख कारों को वापस लिया था। (भाषा)