रिलायंस बिग का बीबीसी अर्थ से करार
रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट (आरबीई) ने तीन फिल्मों के सह उत्पादन एवं वितरण के लिए बीबीसी अर्थ के साथ एक सौदा किया है। इस पहल से रिलायंस एडीए समूह को वैश्विक मनोरंजन कारोबार में उपस्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘वॉकिंग विद डायनासोर थ्रीडी, अफ्रीका थ्रीडी और लाइफ’ का वितरण उसकी अंतरराष्ट्रीय फिल्म बिक्री एवं वित्तीय अनुषंगी आईएम ग्लोबल के जरिए किया जाएगा।कंपनी ने कहा कि वॉकिंग विद डायनासोर थ्रीडी और अफ्रीका थ्रीडी का सह निर्माण आरबीई और बीबीसी अर्थ द्वारा नौ करोड़ डॉलर के बजट में किया जाएगा। (भाषा)