मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 4 जनवरी 2009 (21:42 IST)

मंदी में भी एसईजेड के 9 नए प्रस्ताव

मंदी में भी एसईजेड के 9 नए प्रस्ताव -
मंदी के माहौल में नई परियोजनाओं की ओर कंपनियों की रुचि में कमी के बावजूद सरकार को विशेष आर्थिक योजना (सेज) के नौ नए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

इन प्रस्तावों वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत गठित मंजूरी बोर्ड 15 जनवरी को विचार करेगा। नए प्रस्तावों में एलएंडटी और जेएसडब्ल्यू समूह के आवेदन भी शामिल हैं।

एलएंडटी को तीन सेज परियोजनाओं के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। नया प्रस्ताव महाराष्ट्र में आईटी सेज परियोजना के लिए है। जेएसडब्ल्यू समूह ने आंध्रप्रदेश में एल्युमीनियम उद्योग का सेज का प्रस्ताव रखा है।

कर मुक्त औद्योगिक क्षे़त्रों वाली सेज परियोजना के तहत सरकार अब तक 270 परियोजनाओं के संबंध में अधिसूचना जारी कर चुकी है। 2008 की शुरुआत तक इन योजनाओं के लिए कंपनी जगत में होड़ दिख रही थी, लेकिन वैश्विक ऋण संकट मंदी और जमीन-जायदाद का बाजार ठप होने के बाद अब आकर्षक योजना के लिए कतार कम हो गई है।