Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (14:46 IST)
भारी बिकवाली के चलते सोना-चाँदी लुढ़के
ND
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के बीच भारी बिकवाली दबाव के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोने में 430 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही लगातार नौ दिन तक सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले चार साल में गिरावट का सबसे लम्बा दौर है।
बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का दौर रहने से कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। इससे पूर्व दिल्ली सराफा बाजार में जून 2008 में सोने में लगातार गिरावट देखी गई थी।
दिल्ली के सराफा व्यापारी राकेश आनंद ने कहा कि मौसम नहीं होने के कारण बाजार में कोई सौदा नहीं हुआ। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में छाई मंदी से कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा।
विदेशी बाजारों में लगातार चौथे दिन सोने में गिरावट दर्ज की गई। न्यूयॉर्क में कल रात सोने के भाव 1100 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे चले गए।
सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव भारी बिकवाली दबाव के चलते 430 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 16710 रुपए और 16560 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए टूटकर 14000 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।
चाँदी तैयार के भाव 270 रुपए की गिरावट के साथ 26870 रुपए और चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 400 रुपए लुढ़ककर सप्ताहांत में 26640 रुपए किलो बंद हुए।
चाँदी सिक्का के भाव 300 रुपए टूटकर सप्ताहांत में 33200-33300 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)