Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 26 मार्च 2013 (18:18 IST)
भारती ने बांड बेचकर 50 करोड़ डॉलर जुटाए
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय ऋण बाजार से बांड ब्रिकी के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
कंपनी ने 11 मार्च को दस साला बांड निर्गम के जरिए एक अरब डॉलर जुटाए थे। कंपनी के बयान के अनुसार नीदरलैंड में उसकी पूर्ण अनुषंगी भारती एयरटेल इंटरनेशनल नीदरलैंड बीवी ने ये बांड जारी किए हैं। (भाषा)