Last Modified: लखनऊ ,
गुरुवार, 28 मार्च 2013 (19:31 IST)
पी. चिदंबरम करेंगे 300 बैंक शाखाओं का उद्घाटन
FILE
लखनऊ। केन्द्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम उत्तरप्रदेश में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के प्रयासों के तहत स्थापित 300 नई बैंक शाखाओं का शु्क्रवार को लखनऊ में उद्घाटन करेंगे।
सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में मार्च 2014 तक तीन हजार नई बैंक शाखाएं खुलेंगी जिनमें से 300 शाखाओं का उद्घाटन कल केन्द्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम करेंगे।
उन्होंने बताया कि गत 15 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर पर बैंक शाखाओं की उपलब्धता के अनुपात के समकक्ष लाने के लिए तीन हजार नई बैंक शाखाएं खेलने की जरूरत बताते हुए इसकी पूर्ति के लिए अनुरोध किया था।
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सुब्बाराव से कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 13 हजार लोगों पर एक बैंक शाखा उपलब्ध है जबकि उत्तरप्रदेश में लगभग 16 हजार लोगों पर एक बैंक शाखा है। इस अंतर को खत्म किया जाना चाहिए।
राज्य सरकार द्वारा रिजर्व बैंक की सहमति के बाद अब प्रदेश में तीन हजार नई बैंक शाखाओं की स्थापना के लिएसमय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। समय सारिणी के मुताबिक इस साल मार्च में 300, जून तक 450, सितम्बर तक 600, दिसम्बर तक 750 तथा अगले वर्ष मार्च तक 900 नई शाखाएं खोली जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोलने के लिए प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, जहां यह सुविधा या तो कम है अथवा बिलकुल भी नहीं है। (भाषा)