Last Modified: मुंबई ,
रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:26 IST)
केंद्र पर रिजर्व बैंक का बकाया ऋण शून्य
रिजर्व बैंक का केंद्र सरकार पर 24 अगस्त को अल्पकालिक ऋण बकाया नहीं था। इससे एक सप्ताह पहले भी यही स्थिति थी। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार 24 अगस्त को राज्य सरकारों पर बकाया ऋण 419 करोड़ रु. पर पहुँच गया जो एक सप्ताह पहले 28 करोड़ रु. था।