• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: रविवार, 4 नवंबर 2007 (21:56 IST)

कार्पोरेशन बैंक का 1 लाख करोड़ के जमा का लक्ष्य

कार्पोरेशन बैंक का 1 लाख करोड़ के जमा का लक्ष्य -
सार्वजनिक क्षेत्र के कार्पोरेशन बैंक ने 2008 तक एक लाख करोड़ रु. के जमा का लक्ष्य रखा है। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी. साम्बमूर्ति ने यहाँ संवाददाताओं को यह जानकारी दी। साम्बमूर्ति ने बताया कि इस साल 30 सितम्बर तक बैंक की जमा राशि 20.32 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 45742 करोड़ रु. पर पहुँच गई।

चालू वित्त वर्ष की पहली छःमाही में बैंक का सकल लाभ 24.79 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 530 करोड़ रु. रहा। उन्होंने कहा कि बैंक ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 902 करोड़ रु. का ऋण दिया है। कृषि ऋण के रूप में 328 करोड़ रु. वितरित किए गए। बैंक ने वित्तीय समावेश कार्यक्रम के तहत अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ढाई लाख से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण किया जिससे एक हजार से अधिक गाँवों में एक लाख से अधिक शून्य बैलेंस राशि वाले खाते खोले जा सके।