मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 जनवरी 2008 (15:30 IST)

औद्योगिक विकास के लिए नए नीति निर्देश

औद्योगिक विकास
केंद्र सरकार एक स्थान पर केंद्रित सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों के समूह के विकास के लिए चल रही औद्योगिक संकुल विकास योजनाओं के नए नीति निर्देश जारी करेगी।

सूक्ष्म, लघु और मझौेले उपक्रम (एमएसएमई) विभाग के मंत्री महावीर प्रसाद ने एमएसएमई संकुल विकास नीति पर दो दिन की राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यहाँ कहा कि केंद्र सरकार इस योजना पर विशेष बल दे रही है।

उन्होंने बताया कि संकुल विकास के लिए नीति निर्धारण एवं इसके क्रियान्वयन का निरीक्षण करने के लिए मंत्रियों का एक अधिकार प्राप्त समूह ईजीओएम गठित किया गया है।

महावीर प्रसाद ने कहा कि विभिन्ना विभागों के मंत्रियों का यह समूह केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही संकुल विकास योजनाओं की समीक्षा कर इनमें सामंजस्य स्थापित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश तथा कार्यान्वयन संबंधी उपाय निर्धारित करेगा। इस समूह के निर्णयों के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी एमएसएमई मंत्रालय को दी गई है।

उल्लेखनीय है कि संकुल विकास पर मंत्रियों के समूह की अध्यक्षता विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ, कपड़ा मंत्री शंकरसिंह वाघेला, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलुवालिया, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोधकांत सहाय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल भी शामिल हैं।

संकुल विकास योजना के तहत संबंधित विभाग संकुलों में साझा समस्याओं के समाधान और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए सहायता प्रदान करते हैं।