• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एसबीआई खोलेगा 1,200 नई शाखाएं

भारतीय स्टेट बैंक
FILE
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अगले वित्त वर्ष में देश में करीब 1,200 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। इसके अलावा बैंक चीन और ब्रिटेन सहित विदेश में अन्य 8 शाखा कार्यालय भी खोलेगा।

एसबीआई सूत्रों ने कहा कि बैंक ने बांग्लादेश और ब्रिटेन में 2-2 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है, वहीं चीन, नीदरलैंड्‍स, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका में 1-1 शाखा खोलने की उसकी योजना है। इन 8 शाखाओं के साथ विदेश में एसबीआई की शाखाओं की संख्या बढ़कर 59 पहुंच जाएगी।

देशभर में एसबीआई की 14 हजार 667 शाखाएं हैं। घरेलू विस्तार योजना के तहत एसबीआई पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में करीब 100 शाखाएं खोलेगा। (भाषा)