Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 19 दिसंबर 2013 (22:34 IST)
इंफोसिस के सुब्रमण्यम गोपाराजू का इस्तीफा
FILE
नई दिल्ली। इंफोसिस में छह महीने में शीर्ष पद छोड़ने वाले अधिकारियों में और एक नाम शामिल हो गया है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी परिषद के सदस्य सुब्रमण्यम गोपाराजू ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया।
वर्ष 1998 में इंफोसिस में शामिल हुए गोपाराजू इंफोसिस लैब की भी अगुवाई कर रहे थे। इंफोसिस लैब कंपनी का अनुसंधान व नवप्रवर्तन प्रभाग है।
गोपाराजू के कंपनी छोड़ने के साथ सैवियो डिसूजा इंफोसिस लैब का प्रबंधन देखेंगे, जबकि अनिंद्या सरकार आईपी प्रकोष्ठ देखेंगीं।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया, कार्यकारी परिषद के सदस्य गोपाराजू ने कंपनी की सेवाओं से त्याग पत्र देने की इच्छा जताई है। (भाषा)