आईवीआरसीएल को 260 करोड़ का ऑर्डर
आईवीआरएल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट लिमिटेड को 360.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।कंपनी ने बताया कि इसमें 38.32 करोड. रुपए का ऑर्डर इंडियन ऑइल करपोरेशन लिमिटेड से मिला है। ॉकंपनी को अन्य ऑर्डर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तथा कर्नाटक सरकार से पाइप लाइन परियोजना तथा शोधन संयंत्र के निर्माण के लिए मिला है।