गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. Hearing in Supreme Court on Lakhimpur Kheri violence today
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (11:35 IST)

Lakhimpur Violence : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, केंद्रीय मंत्री का बेटा भी आरोपित

Supreme Court
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी इलाके में बीती 3 अक्टूबर को हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार को सुनवाई करेगा। इस हिंसा में 4 किसान और 1 पत्रकार समेत कुल 10 लोग मारे गए थे। इस में  अदालत ने मामले को स्वत: ही संज्ञान लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस की खिंचाई भी की। एक केंद्रीय मंत्री का बेटा भी इस घटना के मुख्य आरोपियों में शामिल है।

 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में हुई घटना में आरोपी होने के 6 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोप लगाया कि आरोपी की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई में देरी की गई।

 
सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में राज्य सरकार द्वारा की गई जांच पर अपना असंतोष व्यक्त किया था और यूपी सरकार को अपने राज्य के पुलिस प्रमुख को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए कहा था कि जब तक कोई अन्य एजेंसी अपने हाथ में जांच नहीं ले लेती है, तब तक मामले में सबूत सुरक्षित रहने चाहिए।
ये भी पढ़ें
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ छोड़ेंगी नौकरी, हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी लौटेंगी