नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान लखीमपुर घटना के विरोध में आज रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसानों ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल कर मारने की घटना और उस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए यह रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देश भर में जगह-जगह ट्रेनें रोकने की घोषणा की गई है। किसानों ने जब पिछली बार भारत बंद बुलाया था तब पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गई थीं और हाईवे जाम किए गए थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद के दौरान आवश्यक और आपात सेवाओं को किसी तरह बाधित नहीं किया जाएगा। आंदोलन से जुड़ा पल-पल का अपडेट-
10:00AM, 18th Oct

09:59AM, 18th Oct
पंजाब: किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर अमृतसर के देवीदास पुरा गांव में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे। pic.twitter.com/Xb7opemb4v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2021