गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Sumit Jaiswal arrested in Lakhimpur case
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (19:42 IST)

लखीमपुर कांड में थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल गिरफ्तार

लखीमपुर कांड में थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल गिरफ्तार - Sumit Jaiswal arrested in Lakhimpur case
लखनऊ। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में सोमवार को पुलिस ने थार सवार चश्मदीद सुमित जायसवाल उर्फ मोदी एवं कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सुमित ने कहा था कि जिस समय दुर्घटना हुई थी वह थार में सवार था। 
 
जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने सुमित के साथ ही उसके साथी नंदन सिंह, शिशुपाल और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि सुमित से पूछताछ में इस मामले को लेकर नए खुलासे हो सकते हैं।
 
माना जा रहा है कि जीप में सवार ड्राइवर व अन्य की मौत के बाद ये माना जा रहा है कि सुमित जायसवाल ही अकेला चश्मदीद है, जो उस समय जीप में मौजूद था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद से सुमित फरार था।
 
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और जीप के पीछे चल रही अन्य एक गाड़ी में सवार अंकित दास और उसके गनर को गिरफ्तार कर चुकी है। 
 
ये भी पढ़ें
केरल में 7000 से कम Corona केस, 24 घंटों में 60 लोगों की मौत